आखिर क्यों मनोज केशान ने अपने मित्र प्रो. राज कुमार को भेजा बधाई संदेश ?

आखिर क्यों मनोज केशान ने अपने मित्र प्रो. राज कुमार को भेजा बधाई संदेश ?



बेतिया। पूरा देश कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। केन्द्र से लेकर सभी राज्य के मुख्यमंत्री  कोरोना पर नकेल कसने के लिए हर दिन रणनीति बना रहे हैं । वहीं, डॉक्टर्स भी कोरोना की काट खोजने में जुटे हैं। उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी के कुलपति प्रो. राजकुमार ने एक - दो रोज यह  दावा किया है कि उन्होंने कोरोना को हराने वाली दवा का फार्मूला खोज लिया है, लेकिन जल्दबाजी के पक्ष में नहीं हैं। बताया कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 20 मरीजों पर दवा का परीक्षण किया था जिनमें से सभी स्वस्थ होकर घर चुके हैं। इनमें 11 माह का बच्चा और 80 वर्ष का बुजुर्ग भी था।
 इसे सफल प्रयास मानते हुए , राहुल गांधी युथ बिग्रेड व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज केशान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी लिखा है की मेरे मित्र और विवि सैफई वीसी प्रो राज कुमार के सफल प्रयास से भारत विश्व गुरु सहित विश्व पटल पर अपना ढंका बजाने के लिए कदम बढा चुका है। #राज निर्वाण नामक बटी का सफल प्रयोग कोरोना मरीजों को देकर संक्रमण समाप्त कर मरीजों पर सफल पाया गया और सफलता 60 से ज्यादा उम्र मे भी यह बूटी कामयाब रही है। मीडिया रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई और भारत के एक सपूत ने राष्ट्र को गौरान्वित महसूस कराया है।

हमारे कार्यालय द्वारा वीसी प्रो राज कुमार व उनके सदस्यों को  राहुल गांधी युथ बिग्रेड व कांग्रेस परिवार की तरफ से बधाई संदेश भेजकर हौसला बढाया गया । और  प्रधानमंत्री और महामहिम को भी अवगत कराया गया की ऐसे महापुरुष वाचस्पति वीसी प्रो राज कुमार सहित सदस्यों का मनोबलल बढाने मे सरकार विचार करें । 

मैं विनम्र निवेदन और  राज्य सरकारों से आग्रह करता  हूँ की ट्रायल के लिए राज्यों में दवाओं का प्रयोग शुरू हो ताकि ज्यादा से ज्यादा हम जनमानस की जान बचा सके। सरकारों को विवि प्रबंधन से सम्पर्क करना चाहिए। राजनीति से उपर उठाकर राष्ट्र हित सर्वश्रेष्ठ और सर्वपरि है इसपर ध्यान देना होगा।

Post a Comment

0 Comments