देवघर में कानून को ठेंगा दिखाकर पेप्सी दुकान के आड़ में देसी शराब का धंधा

देवघर में कानून को ठेंगा दिखाकर पेप्सी दुकान के आड़ में देसी शराब का धंधा

 

देवघर ,जीतन कुमार ।
देवघर के बाजला चौक  के आगे कास्टर टाउन के सड़क किनारे इस दुकान में सुनील कुमार सिंह नामक व्यक्ति दुकान चलाता है इस दुकान में जवाब जाएंगे तो ठंडा पेप्सी थम्स अप जरूर देखने को मिलेगा लेकिन इस ठंडे पेय पदार्थ के आड़ में अश्विनी कुमार सिंह देसी शराब का धंधा धड़ल्ले से कर रहा है दुकान के पीछे असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर हंगामा भी किया जाता है मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने आवेदन भी दे दिया है बावजूद इसके अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है इस बाबत जब एक्साइज विभाग के अधिकारी से बात की जाती है तो उल्टे इन्हें फटकार लगाते हैं ।

Post a Comment

0 Comments