लॉक डाउन खुलने के बाद ,जुमा की नमाज मस्जिदों में ,सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ अदा की गई।

लॉक डाउन खुलने के बाद ,जुमा की नमाज मस्जिदों में ,सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ अदा की गई।


(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति) 
बेतिया । कोरोना वायरस महामारी में, जहां सभी धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा बंद करने का ऐलान किया गया था, वही इस लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी लोगों ने धार्मिक स्थलों में जाना बंद कर दिया था, और अपने- अपने घरों में ही नमाज अदा करते थे, वही 8 जून से सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का एलान किया गया ,  लॉक डाउन खुलने के बाद का यह पहले जुमा की नमाज को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क के प्रयोग के साथ मस्जिद में नमाज अदा की गई। बेतिया एवं आसपास के सभी मस्जिदों में , विशेषकर बेतिया के पुरानी मस्जिद, जंगी मस्जिद,नया टोला मस्जिद, कलीबाग मस्जिद, एवं अन्य मस्जिद के साथ साथ, पुरानी मस्जिद व बड़ी मस्जिद के इमाम ,मौलाना  महबूब नोमानी व मौलाना उमर फारूक ने बताया कि लॉक डाउन खुलने के बाद , आज पहला जुमा  की नमाज अदा की गई, जहां नमाज से पहले यह ऐलान कर दिया गया था कि सभी नमाज़ी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर , मास्क का प्रयोग करते हुए और अपने-अपने घरों से वजू बना कर मस्जिद में आएंगे, सभी नमाजियों ने इसका पालन करते हुए जुमा की नमाज़ मस्जिद में अदा की,जहां लोगों ने नमाज के बाद हाथ उठाकर रो-रो कर  खुदा से दुआ  मांगी कि इस कोरोना महामारी से देश - विदेश,व  बिहार राज्य से जल्द से जल्द कोरोन्ना महामारी से छुटकारा मिल सके। 

Post a Comment

0 Comments