जाली नोट प्रकरण के एनआईए की जांच में बेतिया के मन्ना चौधरी हुए चार्जशीटेड।

जाली नोट प्रकरण के एनआईए की जांच में बेतिया के मन्ना चौधरी हुए चार्जशीटेड।

(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति) 
बेतिया । जाली नोट प्रकरण के मामले में, एनआईए की जांच के क्रम में, नोटबंदी के बाद 2 हजार के नए नोट का जाली नोट बरामद किया गया,इस चर्चित मामले में, एनआईए ने पांच अभियुक्तों मे से तीन के खिलाफ जांच पूरी कर ली है, एनआईए के विशेष जज, गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में दो अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है ,इसमें पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया से सटे बैरिया प्रखंड के, बैरिया बगही नियमिया टोला के मन्नालाल चौधरी उर्फ पन्ना लाल चौधरी का नाम शामिल है, जो फिलहाल अभी कोलकाता जेल में इस कांड में बंद है, इसके खिलाफ जाली नोट के अलावे, धोखाधड़ी व बाइक लूट समेत कई आरोप हैं।
घटना के संबंध में पता चला है कि गुप्त सूचना के आधार पर 2 फरवरी 2019 को एनआईटी जांच टीम की सूचना पर बेतिया थाने की पुलिस ने मालदा पश्चिम बंगाल निवासी, जुलकर शेख को शहर के सुभाष नगर चौक से गिरफ्तार किया, तलाशी के दौरान उसके पास से दो- दो हजार के कुल ₹4 लाख का जाली नोट बरामद किया गया, इस संबंध में एनआईए की जांच टीम कई बार बेतिया का दौरा करके इस मामले में छानबीन की, जिसमें मन्ना चौधरी को गिरफ्तार करके कोलकाता जेल में बंद कर  दिया गया ,इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420 ,489ए, 489 ब,120 ब,34 दर्ज कर अभी अनुसंधान चल रहा है इसके अलावा अन्य अभियुक्तों के खिलाफ  भी जारी है। 

Post a Comment

0 Comments