कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में लिया भाग

कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में लिया भाग

 कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को की गई वर्चुअल रैली में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान ने अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। अब लालटेन से एलइडी का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एक जुटकर होकर लड़ना है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया। चाहे उन्होंने थाली और घंटी बजाने को कहा, चाहे दीया जलाने को कहा, चाहे सेना के जवानों द्वारा आकाश से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाने की बात हो, ये सब पीएम की अपील ही थी। वर्चुअल रैली में भाजपा नेत्री सह राज्य महिला आयोग की सदस्या निक्की हेंब्रम, भाजयुमो जिला महामंत्री अमित साह, जिला मंत्री राम जीवन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत झा, जय प्रकाश यादव, रामरंजन कुमार, सन्नी चौधरी, राम भक्त अमल, विकास शर्मा, मुन्ना वर्णवाल, दीपू वर्णवाल, गौतम केसरी,  रोशन कुमार, अनिल गुप्ता, पप्पू सिंह, पंकज मंडल, महेंद्र यादव, हरेंदर यादव, सोनू मिश्रा, विपुल बरनवाल, प्रशांत कुमार, बबलू पांडेय, बबलू यादव, सुकर राय आदि ने भी भाग लिया। 

Post a Comment

0 Comments