गरीब अधिकार दिवस के रूप में थाली कटोरा बजा कर राजद नेता ने किया प्रतिकार जाहिर

गरीब अधिकार दिवस के रूप में थाली कटोरा बजा कर राजद नेता ने किया प्रतिकार जाहिर



संवाददाता ।
*रिपोर्ट :-*  नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव के आवाह्न पर राजद नेता सह पूर्व बाँका विधानसभा प्रत्याशी ज़फरुल होदा ने दिन के 11 बजे 7 जून को भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली के खिलाफ और श्रमवीरों के सम्मान में थाली लोटा, कटोरा बजा  कर NDA सरकार को जगाने हेतु प्रतिकार सभा प्रदेश भर में आहूत कार्यक्रम के आलोक में आयोजित किया जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जफर आलम भी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments