विश्व बालश्रम दिवस के अवसर पर चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन।

विश्व बालश्रम दिवस के अवसर पर चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन।


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
 लौरिया ।लौरिया प्रखंड क्षेत्र के गोनौली-डुमरा पंचायत अंतर्गत सिरकैया वार्ड नंबर-15 में स्वयं सेवक समूह के सदस्यों व्दारा विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल मजदूरी के लाभ-हानि पर चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी से बचाव हेतू शोसल डिस्टेंस बनाकर किया गया । कार्यक्रम के दौरान समूह के सदस्य लालपरी कुमारी ने बताया कि बाल श्रम एक कानूनी अपराध के साथ-साथ सामाजिक बुराई भी है, इसे रोकना हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य है, जहां बाल मजदूरी के शिकार बच्चे अपने मौलिक अधिकारों को खो देते हैं, वहीं वे कई तरह के बुराईयों के शिकार भी बनाये जाते है । जबतक सभी माता-पिता, समाजसेवी, सरकारी, गैर सरकारी तंत्र को इसके संपूर्ण उन्मूलन हेतु एकजुट होकर संयुक्त पहल करने की नितांत आवश्यकता है । वहीं सदस्य सिंकु कुमारी ने बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित व लाभप्रद जगह विद्यालय को बताते हुए सभी बच्चों को नियमित शिक्षाग्रहण की अपील की ।इस दौरान मास्क उपयोग, शोसल डिस्टेंस बनाते हुए सरकार के नियमों के पालन करने के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा तंत्र को समूह व्दारा बनाये जाने पर भी चर्चा हुई । मौके पर किरन कुमारी, पूनम कुमारी, नीशा कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, पूनीता कुमारी, सुदर्शन कुमार आदि उपस्थित थे । 

Post a Comment

0 Comments