अनाज नहीं मिलने को लेकर बीडीओ को आवेदन

अनाज नहीं मिलने को लेकर बीडीओ को आवेदन


कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत के घोरमारा गांव के राशन कार्डधारियों ने डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में लाभुकों ने बताया है कि गांव स्थित पीडीएस दुकान के डीलर मोहीउद्दीन अंसारी द्वारा सही ढंग से अनाज नहीं दिया जाता है। बताया गया कि डीलर द्वारा नए कार्ड बनवाने में भी काफी मनमानी की गई है। पुराने लाभुक के कार्ड के नम्बर को दूसरे किसी आवेदक के नए कार्ड में छाप दिया गया है। साथ ही दुकान पर अनाज लेने जाने पर डीलर द्वारा कार्ड को लॉक बताते हुए लॉक खुलवाने के नाम पर प्रति कार्ड एक हजार रुपये मांगा जाता है। वहीं लाभुकों के सदस्यों की आधार सीडिंग के जगह पर अपने बेटे व अन्य लोगों के आधार को जोड़कर कालाबाजारी किया जा रहा है। फिलहाल सभी लाभुकों ने बीडीओ से जल्द से जल्द हर महीने अनाज दिलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में मो फकरुद्दीन अंसारी, बीबी काजबानू, रूबेया बीबी, विभूति देवी, सुमा देवी, वीना देवी, खातून बीबी, कारी खातून, राकिया बीबी आदि शामिल हैं ।

Post a Comment

0 Comments