एसडीपीओ ने थानेदार को सुनाई खरीखोटी

एसडीपीओ ने थानेदार को सुनाई खरीखोटी





आमोद दुबे ,व्यूरो ।
 बांका । जिले के बेलहर के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद को जब खुद एक मामले को देखने चांदन आना पड़ा। और उन्होंने जमकर थानाध्यक्ष की क्लास लिया। मामला चांदन, देवघर पक्की सड़क के किनारे पारडीह गांव की थी।जहां हरिशंकर यादव और नेपाल यादव के बीच एक जमीनी विवाद चल रहा है। जिस पर निर्माण कार्य को रोकने के लिए एसडीपीओ मदन आनन्द में थाना अध्यक्ष को फोन किया। लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई। इसकी सूचना पर  खुद मदन कुमार आनंद द्वारा पारडीह पहुंचकर काम को बंद कराया। और दोनों पक्षों को देर शाम तक थाना बुलाकर कागजी सबूत देखते रहे। इसी समय थानाध्यक्ष को भी उनका आदेश नही मानने पर खरीखोटी सुनाई।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष के द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत करने की बात भी कही।  उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे किसी मामले में थाना नही आएंगे।  उन्होंने कहा कि जनता हमें विश्वास के साथ अपना दुखड़ा सुनाती है और अगर हम ही उसकी समस्या नहीं सुनेंगे तो उसका विश्वास हमारे ऊपर से उठ जाएगा। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने भी उस विवाद में काम को पहले ही रोक दिया था ।लेकिन स्थानीय मुखिया छोटन मंडल द्वारा एक पक्ष को समझा-बुझाकर काम शुरू करवा दिया गया था। उन्हें उसकी जानकारी नहीं थी ।दोनों पक्ष के मामले को एसडीपीओ मदन कुमार आनन्द द्वारा समाप्त करा दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments