जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार जख्मी।

जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार जख्मी।


       कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट।
 धनुवसार  पंचायत अंतर्गत सूईया थाना क्षेत्र के टोनापाथर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन संबंधी  विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ ।मारपीट की घटना 
में चार महिला पुरूष जख्मी हो गया। सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। जख्मी में एक पक्ष के बटन तांती एवं उसका पुत्र गहन तांती जबकि दूसरे पक्ष के उगनी देवी एवं उनका पति किशु तांती शामिल हैं। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की और से अलग --अलग  सूईया थाना में आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई गयी है। दिए गये आवेदन में एक पक्ष के बटन तांती ने बताया कि उपरोक्त नामजद उसके हिस्से की जमीन जबरदस्ती जोत रहा था ।विरोध करने पर रड एंव  लाठी-डंडे से मारकर दोनों पिता पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के किशु तांती ने आवेदन में बताया कि वो अपने जमीन की घेराबंदी के लिए बबूल का झाड़ काटकर रखा था। जिसे दूसरे पक्ष वालों ने जबरजस्ती उठा कर ले जा रहा था। मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना सुइया थाना को दी गई।सुचना मिलते ही सूईया थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय सदल बल मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुँचाया। साथ ही मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के पांच नामजद को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक पक्ष के बटन तांती एवं उसके दो पुत्र गहन तांती एवं प्रमोद तांती जबकि दूसरे पक्ष के किशु तांती एवं उसका पुत्र अरविन्द तांती शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments