पेड़ से टकराई बाइक, दो युवक जख्मी !

पेड़ से टकराई बाइक, दो युवक जख्मी !



(  अरविंद कुमार सिंह कटोरिया से रिपोर्ट) ।
 कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण स्थित नागराज होटल के पास  पेड़ से बाइक टकराने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक सवार युवक में मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना के बढोनियां निवासी कारू केशरी (40 वर्ष) एवं मौजमपुर गांव के बद्रीनारायण केशरी (35 वर्ष) शामिल है। जानकरी के अनुसार दोनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर देवघर से घर जा रहे थे। इसी दौरान नागराज होटल के समीप तेज रफ्तार के कारण बाइक संतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों को गंभीर रूप से जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना कटोरिया रेफरल अस्पताल प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस भेजकर दोनों जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments