डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर एमओ को आवेदन

डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर एमओ को आवेदन



कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
 कटोरिया प्रखंड के मौथाबाड़ी पंचायत के थेभरी गांव के लगभग दर्जन भर राशन कार्डधारियों ने डीलर द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया है।  दिए गए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में लाभुकों ने बताया है कि गांव स्थित पीडीएस दुकान के डीलर राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है। बताया गया कि डीलर द्वारा पिछले तीन माह से सरकारी अनाज नहीं दिया जा रहा है। बताया गया है कि राशन लाने दुकान पर जाने पर डीलर द्वारा कार्ड लॉक होने के कारण आवंटन नहीं मिलने की बात बताई जाती है। जबकि पीडीएस बिहार की वेबसाइट पर जांच करने पर यह पता चलता है कि सभी लाभुकों के खाद्यान का उठाव हो चुका है। बताया कि इस संबंध में पूछने पर डीलर ने लाभुकों को दुकान से भगाते हुए शिकायत करने को कहा। फिलहाल सभी लाभुकों ने एमओ से जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर लाभुकों को अनाज दिलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में कार्डधारी रुकना देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, तेतरी देवी, सुचिता देवी, कविता देवी, प्रेमलता देवी आदि शामिल हैं। इस संबंध में एमो सिद्धनाथ पासवान ने मामले की जांच किए जाने की बात बताई। 

Post a Comment

0 Comments