खाद्यान नहीं देने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन ।

खाद्यान नहीं देने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन ।

कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत देवासी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सरकार द्वारा दी जा रही खाद्यान का लाभ नहीं मिलने को लेकर बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया किया। इस दौरान लगभग 200 की संख्या में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कटोरिया-देवघर।मुख्य सडक मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही करडा गांव के पीडीएस दुकानदार भुनेश्वर यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि डीलर द्वारा उन्हें हर माह का अनाज नहीं दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है  कि उन्हें अब तक मई माह का अनाज नहीं मिला है। बताया गया कि बुधवार को आठ बजे अनाज वितरण करने के लिए डीलर द्वारा दुकान पर बुलाया गया। लेकिन अनाज के बिना ही वापस लौटा दिया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था एक-दो महीने अनाज देने के बाद डीलर द्वारा पुनः दो-तीन महीने इस तरह का अनियमितता बरता जाता है। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही  कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने सहयोगी सअनि भूषण सिंह, शंभूनाथ यादव सदलबल मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।  फिलहाल गुड़िया देवी सुनीता देवी कमली देवी चंपा देवी लक्ष्मी देवी लक्ष्मी देवी लगानी देवी दुनिया देवी अनीता देवी सुमित्रा देवी जमुना देवी रेखा देवी सहित  आदि ने विभाग से जल्द से जल्द अनाज दिलाने की मांग की। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान से पूछने पर बताया कि उक्त डिलर के द्वारा जून माह का ही उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा था मई माह का वितरण पैक्स द्वारा किया जा रहा था  इस डीलर के पास जून माह का ही वितरण के लिए  टेगिंग गया था इस तरह का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए सरासर राजनीति से प्� 

Post a Comment

0 Comments