आमोद दुबे व्यूरो/ चम्पारण नीति
बांका। श्रावणी मेला 2020 के तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार बांका में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बताया गया कि 6 जुलाई 2020 से श्रावणी मेला प्रारंभ होना संभावित है। जिसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए,किसी भी स्तर से यह नहीं बताया गया कि मेला नहीं होना है, इसलिए हम लोगों को तैयारी करनी है। इसमे सबसे पहले कांवरिया पथ को चुस्त दुरुस्त करना है।इसके लिए कांवरिया पथ का बालू का टेंडर हो चुका है।जिनका भी प्रखंड में कांवरिया पथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण है वह हटवा दें। जितने भी कांवरिया पथ में धर्मशाला एवं स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है सभी को 15 जून 2020 तक बंद कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को धर्मशाला, स्कूल आदि का निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी, बांका को शौचालय, पानी ,रंग-रोगन पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक अभियंता विद्युत, बांका को कांवरिया पथ के बिजली के तार के साथ निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश भी दिया गया है। पथों पर अवस्थित दुकानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया है। साथ ही साथ ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता को श्रावणी मेला क्षेत्र के अपने रोड का रिव्यू कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा बताया गया की सरकार के स्तर से मेला का कोई समुचित आदेश हो जाने पर विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक बांका के द्वारा बताया गया कि चांदन को छोड़कर सभी थाना प्रभारी पुराने है। जो मेला की पूरी जानकारी रखते है। उन्होंने बताया कि दोनों परिस्थितियों में हमलोगों को तैयार रहना है।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता , वरीय कोषागार पदाधिकारी , जिला पंचायत राज पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता भवन, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय , पुलिस उपाधीक्षक बेलहर के साथ-साथ विभिन्न थाना के थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि मौके पर उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...