मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत


       कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बनियाँकुरा सुरंगी गांव में गुरुवार सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी लक्ष्मण यादव पिता स्व रूपण यादव की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया था कि गुरुवार को लक्ष्मण अपने खेत की घेराबंदी के लिए बांस गाड़ रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आये और उक्त जमीन को अपना बताते हुए घेराबंदी करने से मना कर दिया। नहीं मानने पर सभी ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हो-हल्ला सुनकर भाई रमेश एवं विनोद बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। परिजनों द्वारा जख्मी आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी की चिंताजनक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था। देवघर से भी जख्मी युवक को रांची भेज दिया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। 

Post a Comment

0 Comments