पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला


        कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया थाना क्षेत्र के भोडसार भेलवा  पंचायत अंतर्गत कागीसार गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे पति सास व देवर ने पत्नी को मारपीट कर  घर से निकालने का मामला सामने आया है ।घटना के संबंध में पीड़ित महिला उर्मिला देवी ने कटोरिया थाना पहुंचकर आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि पति नवीन तांती, सास कमली देवी एवं देवर  उमेश तांती ने मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया हें ।दिये गये  आवेदन में  बताया है कि मेरे पति द्वारा तीन लड़का एवं एक लड़की भी पैदा हुआ है उसके बावजूद भी इस तरह की घटना  अंजाम देते रहता है ।इसका मुख्य कारण है मेरे   पति का अवैध संबंध एक महिला के साथ है जिसका मैं बराबर विरोध  करती रहती हुंं। दुख इस बात की है कि  मुझे तो खाना कपड़ा नहीं देता है लेकिन बच्चों  को भी खाना पीना एवं पढ़ाई का खर्च नहीं देता हें और बराबर धमकी  देते रहता है कि तुम्हें मार कर दूसरी शादी कर लूंगा। इस घटना को लेकर महिला काफी भयभीत है। इस संबंध में कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार से पूछने पर बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments