मारपीट में कार्यवाई नही होने से आक्रोश

मारपीट में कार्यवाई नही होने से आक्रोश


आमोद दुबे व्यूरो ।
बांका: चांदन प्रखंड के भैरोगंज हाट पर एक सप्ताह पूर्व हरिजनों और दुकानदारों के बीच हुए मारपीट में थाना द्वारा कोई कार्यवाई नही होने से आक्रोशित करीब डेढ़ सौ हरिजनों ने शुक्रवार को थाना धेराव का निर्णय लिया।बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व मारपीट की घटना को कुछ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की पहल पर समाधान करने का भरोसा दिलाया गया था। पर कोई पहल नही से शुक्रवार को थाना धेराव के लिए पहुँचे आक्रोशित भीड़ को समझाने बुझाने में जिप सदस्या निशा शालिनी को आगे आना पड़ा। और कुछ स्थानीय लोगों के साथ दोनों पक्ष की दलील सुनी गई। साथ ही साथ शनिवार  तक के लिए शांत रहने को कहा गया। जिला परिषद सदस्य निशा शालिनी ने दोनों पक्ष को इस मामले को अधिक तूल नहीं देने और आपस में भाईचारे के द्वारा समाप्त करने की बात कही है। लेकिन हरिजन परिवार काफी आक्रोश में है और इस मामले को दबाना नहीं चाह रहा है। पीड़ित परिवार का मानना है कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी वोट की खातिर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है। लेकिन उसके साथ मारपीट की घटना में दोषी पर कार्यवाई की बात कोई नही करता है। पीड़ित पक्ष का मानना है कि शनिवार तक अगर मामले में दोषी पर कार्यवाई नही हुई तो वे लोग आवेदन लेकर डीजीपी तक अपनी आवाज पहुँचा देगे। 

Post a Comment

0 Comments