मारपीट में जख्मी युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज

मारपीट में जख्मी युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज


        कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया थाना क्षेत्र के बनियाँकुरा सुरंगी गांव में शुक्रवार सुबह बांस बल्ले से जमीन घेरने को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी लक्ष्मण यादव की इलाज के दौरान मौत के बाद उसका शव शुक्रवार को गांव पहुंचा। जहां से परिजन मृतक के शव को लेकर कटोरिया थाना पहुंचे। कटोरिया थाना में मृतक के भाई रमेश यादव द्वारा आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया। जिसमें गांव के बसंत यादव, कैलाश यादव एवं उसका पांच पुत्र दिलीप यादव, गुड्डू यादव, नीरज यादव, रोहित यादव एवं ओंकार यादव सहित रंजीत कुमार,अशोक यादव, बालेश्वर यादव, भिखारी यादव, राजेंद्र यादव, बालमुकुंद यादव, विनोद यादव, अरविंद यादव, प्रीतम यादव, संदीप यादव एवं हुलास यादव को हत्या का आरोपी बनाया गया है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि  शुक्रवार को नामजद बसंत उसके की जमीन पर बांस से घेराबंदी कर रहा था। जिसे मना करने के लिए आवेदक, उसका भाई लक्ष्मण एवं घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच उपरोक्त सभी नामजद आरोपी आये और सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि सभी आरोपियों ने लक्ष्मण (मृतक) पर लाठी-डंडे, रॉड, तलवार, कुदाल आदि से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में आनन-फानन में लक्ष्मण को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा देवघर रेफर कर दिया गया था। देवघर से उसे धनबाद रेफर किया गया। जहां से रांची रेफर कर दिया गया। रांची के अस्पताल में  इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। रांची के बरियातू थाना पुलिस द्वारा फर्द बयान लेकर मृतक के शव पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments