इंस्पेक्टर ने सीएसपी संचालकों के साथ ही बैठक

इंस्पेक्टर ने सीएसपी संचालकों के साथ ही बैठक


     कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
 एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार कटोरिया थाना परिसर में मंगलवार को सीएसपी संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर एम एम आलम ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के कुल 26 सीएसपी के संचालकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर ने सभी संचालकों को कई आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। उन्होंने संचालकों से बैंक से बड़ी लेन-देन करने की सूचना थाना पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने सीएसपी में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को आने नहीं देने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रख संदेह होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। मौके पर थाना अनि रंजीत कुमार रंजीत, सअनि भूषण सिंह के अलावे सीएसपी संचालक ममता कुमारी, चंदन कुमार, लक्ष्मण यादव, मनीष कुमार, अवधेश कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, कैलाश यादव, संजय कुमार यादव प्रदीप कुमार यादव आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments