लौरिया : शेखटोली के अर्धनिर्मित खनुआ पुल पर लगा ग्रहण।

लौरिया : शेखटोली के अर्धनिर्मित खनुआ पुल पर लगा ग्रहण।

- धमकी से तंग आकर संवेदक ने काम रोका  


         

(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति )
लौरिया । करीब तीन दशक से उपेक्षित शेखटोली के खनुआ पुल पर आखिरकार फिर ग्रहण का साया मंडराने लगा है। संवेदक द्वारा बनाए जा रहे पुल के कार्य को रोक दिया गया है। इसका मुख्य कारण शेखटोली पुल के आसपास के कुछ कतिपय ग्रामीण डरा व धमका रहे हैं। साथही पुल स्थल के पास बने शिलापट्ट को कुछ कतिपय लोगों ने तोड़ दिया है। शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और  स्थानीय विधायक का नाम लिखा हुआ है। इधर संवेदक को कुछ लोगों के धमकी व अनर्गल बातें कहने से उनके द्वारा निर्माणाधीन पुल के पास रखे सामानों को हटाया जा रहा है और उनके द्वारा मुंशी व मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थायी आवास को हटाया जा रहा है।हालांकि संवेदक को कई संभ्रांत ब्यक्ति मनाने में लगे हुए हैं कि कार्य पुनः शुरू हो।
इस बावत संवेदक अशोक गुप्ता ने लिखित रूप से कहा है कि खनुआ पुल पर मेरे द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। यह पुल बगहा प्रमंडल के अंतर्गत आता है। पुल निर्माण में आधा काम कर दिया गया है। इधर कुछ ग्रामीण हमें बार बार धमकी देते हैं और डराते व धमकाते हैं । लॉक डाउन में करीब दो माह तक कार्य बंद था। इधर कुछ शरारती व कतिपय लोग शिलापट्ट को तोड़ दिए हैं और पुल के कुछ हिस्सों को भी तोड़ दिए हैं साथही ही Dधमकी भी दे रहे हैं, जिससे इस जगह पर कार्य करना मुश्किल हो गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने पहल की है कि आप कार्यो को पूरा करें। आपको कोई परेशान नहीं करेगा। साथही स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने भी संवेदक को कहा है कि कतिपय लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। संवेदक ने कहा कि अभी खनुआ पुल पर कार्य करना ठीक नहीं है। हालात ठीक होने पर ही कोई कार्य किया जा सकता है। विदित हो कि करीब तीन दशक से भी अधिक दिनों से यहां पुल बनाने की आवाज उठती रही है। इस पुल के बन जाने से करीब दर्जन गांवों को यह जोड़ने का काम करेगा। फिलहाल इस पुल पर कुछ कतिपय लोगों की टेढ़ी नजर लग गई है, जिससे पुल निर्माण में ग्रहण लग गया है।

Post a Comment

0 Comments