सठियारी गांव में वज्रपात से पांच यवक जख्मी

सठियारी गांव में वज्रपात से पांच यवक जख्मी


      कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
 थाना  क्षेत्र के सठियारी गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात के झटके से पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में गांव के लक्ष्मण यादव का पुत्र कुंदन यादव व निर्मल यादव, सुगदेव यादव का पुत्र स्टाफ यादव, दुर्योधन यादव का पुत्र संतोष कुमार एवं धनधारी यादव का पुत्र नीतीश कुमार शामिल है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी युवक गांव के पुआल के एक छप्पर के नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान बारिश के बीच बगल के मैदान में वज्रपात के झटके से सभी जख्मी हो गए। इस घटना में नीतीश कुमार बेहोश हो गया। जख्मी सभी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक बिनोद कुमार, एसडी मंडल एवं रविन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को छुट्टी दे दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments