रेफरल अस्पताल मे लगा मातृत्व सुरक्षित शिविर

रेफरल अस्पताल मे लगा मातृत्व सुरक्षित शिविर


 कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कटोरिया रेफरल अस्पताल में281, जमदाहा में 77 जयपुर में 93को मिलाकर 451 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। प्रखंड स्तर प्रसव महिला की जांच शिविर में दवाई मुप्त मे दी जाती है। जाँच मे बीपी, पल्स, बच्चा पेट में  चल रहा है या नहीं , हिमोग्लोबिन आदि की जांच किया गया। प्रसव महिला को नाश्ते में सेब,केला,अंडा दिया गया। शिविर हर माह के 9 तारिख लगायी जाती है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी (वित्त) एसडी मंडल ,प्रशासनिक चिकित्सा प्रभारी  विनोद कुमार, रविंद्र कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, सोनिका राय, सोहन मंडल, स्वास्थ्य प्रशिक्षक ओमप्रकाश मालाकार, लिपिक गोपाल झा ,स्नेहलता कुमारी ,माला कुमारी,नीतू भारती, नीलू कुमारी ,रीता कुमारी,अमृता जैसवाल ,निशा प्रिया, सोनी कुमारी, सपना त्रिमूर्ति, बेबी कुमारी, दिनेश कुमार, सोहन मंडल,  आशा हांसदा, लक्ष्मी कुमारी, मुकेश कुमार, राजेश रंजन, संजय कुमार सुमन ,शशिधर सिंह, दिनेश कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments