गया नोकरी करने ले आया बीबी औऱ बच्चा,पुलिस की पहल पर परिवार वाले हुए तैयार

गया नोकरी करने ले आया बीबी औऱ बच्चा,पुलिस की पहल पर परिवार वाले हुए तैयार



(आमोद दुबे, व्यूरो )
बांका:वैश्विक महामारी कोरोना के बीच एक और जहां पूरी देश दुनिया कराह रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक युवक को फुर्सत के पल में एक बेटे के मां से आंखे दो-चार हो गई। फोन पर शुरू हुई प्यार के इजहार से पकड़ी रफ्तार ने दोनों को एक सूत्र में बांध दिया। फिर क्या था 19 वर्ष का पागल प्रेमी 11 साल के बेटे वाली महिला को पत्नी बनाते हुए जीवन भर साथ जीने मरने की कसमें खाकर  अपने साथ लेकर अपने घर चला आया। लॉक डाउन में जब घर आया तो घर में परिजनों का पुरजोर विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके साथ कोई अप्रिय घटना होने के सन्देह पर इस मामले में शामिल कुल दर्जनभर व्यक्तियों को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। तब जाकर महिला को घर में प्रवेश मिला। यह घटना कटियारी पंचायत के कुमहरबांक की है। गांव के रमेश यादव गांव के पांच छह युवकों के साथ बेंगलुरु में बिल्डर कंट्रक्शन में काम कर रहा था। इसी बीच लॉक डॉन के दौरान एक ही फ्लैट में रह रही डाल्टनगंज नेवरा की मनीता देवी को ठेकेदार से रमेश का नंबर मिला। फिर फोन पर बातचीत के दौरान प्यार परवान चढ़ा और एक बच्चे के साथ दोनों एक दूसरे के हो गए। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि उक्त महिला को देवघर में छोड़ देने की शिकायत मिली थी। वह किसी तरह युवक के आधार कार्ड के पते पर गांव पहुंची। घर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने सख्ती बरती थी।और समझाबुझा कर महिला को घर मे प्रवेश कराया गया। 

Post a Comment

0 Comments