लौरिया में खुला बंधन बैक शाखा का शाखा।

लौरिया में खुला बंधन बैक शाखा का शाखा।


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । प्रमुख मुख्यालय के ब्लौक चौक पर यादोलाल साह के मकान में दुसरी मंजिल में खुला बंधन बैक का शाखा जिसका उदघाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख परमानन्द ठाकुर, एवं बंधन बैक के एरिया मनेजर सनातन राय, लौरिया बंधन बैक के मनेजर अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।एरिया मनेजर श्री राय ने बताया कि पश्चिम चम्पारण में यह हमारी 10वी शाखा है। वर्तमान में हमारी शाखा बेतिया, चनपटिया, मझौलिया, रामनगर, नरकटियागंज, रमगढवा, में चल रही हैं। हमारी बैक खाता धारकों को लौन  दे रही हैं। वही उदघाटन के दौरान खाता धारकों के बीच मुख्य अतिथि श्री ठाकुर के द्वारा करीब पांच लाख रुपया का वितरण बंधन बैक के खाता धारकों के बीच दिया  गया मौके पर कैशियर भरत कुमार, पिंकी कुमारी, बेबी देवी, मंजु देवी, शल्या ख़ातून, सुनिता देवी ,परमीला देवी, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार, आनन्द कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments