बांका में ककवारा भसौना बांध के समीप मिला पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव, ग्रामीणों में दहशत !

बांका में ककवारा भसौना बांध के समीप मिला पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव, ग्रामीणों में दहशत !


संवाददाता :- कुमार आनंद झा / बांका
*रिपोर्ट -:* घटना बाँका थाना अंतर्गत ककवारा गांव के भसौना बांध के पास के जंगल का है जहां आज तड़के सुबह ग्रामीणों द्वारा टहलने के दरम्यान एक युवक के शव को पेड़ से लटका देखा गया जिसकी उम्र करीबन 30 वर्ष होगी, जिसके बाद देखते ही देखते खबर आग के तरह आसपास के गाँव मे भी फैल गयी और ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी, हालांकि बाँका टाउन थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा घटनास्थल पर तुरंत सदलबल ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के बाद पहुँचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया और  शव की तलाशी के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । बताते चलें कि  युवक के जेब से 330 रुपये मिले और पेड़ के बगल में एक झाड़ी से सुसाईड नोट भी मिला जिसमें युवक ने स्वयं को मौत का जिम्मेदार बताया परंतु उसका कोई पहचान पत्र जिससे उसके नाम  या गांव का प्रमाण मिले वो नही मिला है इस वजह से अबतक शव की शिनाख्त नही हो पाई है । हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि मामला आत्महत्या का नही बल्कि हत्या का है और शव को बाद में लटकाया गया है ऐसा प्रतीत होता है। ग्रामीण दिलीप झा और सुनील यादव ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इस जगह सुनसान और पहाड़ी होने के कारण आये दिन ऐसे वारदात होते रहता है, सुबह से ही आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं हालांकि थानेदार राजेश झा घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जायेगा परंतु शव स्थानीय या आसपास के गांव का नही है अन्यथा कोई न कोई जरूर पहचानता इसलिए ये आशंका प्रबल होती है कि कहीं और हत्या के बाद शव को लाकर रात्रि में जंगल के पेड़ से लटका दिया गया हो । 

Post a Comment

0 Comments