सीओ ने अतिक्रमित सरकारी जमीनों का किया जांच

सीओ ने अतिक्रमित सरकारी जमीनों का किया जांच


   कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट  
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कटोरिया सीओ द्वारा मंगलवार को विभिन्न सरकारी जमीन की जांच की गई।।इस दौरान सीओ सागर प्रसाद ने कटोरिया बाजार के गोंसाई टोला स्थित सतबेहड़ी बांध, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के समीप खाली सरकारी जमीन,  मिडिल स्कूल कटोरिया के पास डिभयारी बांध एवं जमदाहा पंचायत के घुठिया गांव स्थित सरकारी बांध का जांच किया गया। साथ ही कठौन पंचायत में अर्धनिर्मित सरकार भवन की भी जांच की गई। जिसका निर्माण कार्य बीते पांच वर्षों से बंद है। बताया गया कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के पास स्थित सरकारी जमीन का रकवा 2 एकड़ 63 डिलमिल है। जिसमें से दो एकड़ जमीन कटोरिया के डोमनकट्टा गांव के हरि दास को बंदोबस्त द्वारा प्राप्त है। जबकि 63 डिसमिल जमीन एक अन्य व्यक्ति को दिया गया है। लेकिन भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर उक्त सरकारी जमीन को घेर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments