सील किए गए गांवों से बाहर निकल रहे हैं लोग ?

सील किए गए गांवों से बाहर निकल रहे हैं लोग ?

        
           कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया में मंगलवार को कोरोना के 11 मरीज मिलने के बाद चार गांवों को सील किया गया है। जिसमें बेलौनी, गोरवाकुरा, भेलवातरी एवं दर्वेपट्टी गांव शामिल है। इन गांवों से किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गांवों के बाहर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। लेकिन अभी भी लोग गांव से बाहर निकलकर बाजार सहित अन्य जगहों पर आ-जा रहे हैं। दूसरे गांवों में जाकर मजदूरी का काम कर रहे है। जो कि कोरोना के संक्रमण को आमंत्रण दे रहा है। हालांकि सील किये गए गांवों में प्रशासन द्वारा जायजा लिया जा रहा है।   पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन द्वारा उन गांवों की हर गली व नाली, घर के बाहर-अंदर, नाला आदि जगहों पर  सैनिटाइज करने का काम कर किया जा रहा है। साथ ही जितने भी कोरोना के परिजनों को कोरेनटाइन सेंटर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सीओ द्वारा बताया गया कि गुरुवार को इस संबंध में कोरोना मरीजों के परिजनों से मिलकर बात की गई है। लेकिन कोई भी कोरेनटाइन सेंटर जाने को तैयार नहीं है। उन्होंने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिए जाने की बात कही। साथ ही बताया कि सील किये गए गांवों में प्रशासन द्वारा राशन सहित अन्य जरूरी व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही नियमित रूप से सेनिटाइजर के छिड़काव कराए जाने की भी बात कही।

Post a Comment

0 Comments