फेसबुक पर प्रेमी बने युवक ने जबरन रचाई शादी अब कर रहा है ब्लैकमेल हो गयी प्राथमिकी दर्ज

फेसबुक पर प्रेमी बने युवक ने जबरन रचाई शादी अब कर रहा है ब्लैकमेल हो गयी प्राथमिकी दर्ज

आमोद दुबे व्यूरो
 बांका जिले के चांदन प्रखंड की युवती के साथ फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार के बाद तकरार का मामला प्रखंड के आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज से प्रकाश में आया है।इस मामले में महिला ने लखीसराय जिला के कबैया थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी  लीलू मंडल के खिलाफ प्यार के जाल मे फंसाकर अवैध संबंध बनाने और फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुंबई मे रहनेवाली भैरोगंज की एक 35 वर्षीय युवती की दोस्ती लखीसराय जिला के श्रवण पटेल नामक एक युवक से हुई और दोनों एक दूसरे से लगातार  बातचीत करने लगे । युवक के आग्रह पर युवती मुंबई से पटना आयी, युवक ने उसे पटना के कई जगह पर घुमाया फिर   युवती अपने घर भैरोगंज लौटी तो दूसरे दिन युवक भी भैरोगंज पहुंच गया और बातचीत कर युवती के साथ संबंध स्थापित करने की इच्छा जाहिर की।मना करने पर  बदनाम कर देने और फोटो बच्चों को दिखा देने की घमकी देते हुए युवती के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया। और इसकी फोटो भी खींच ली। वही फोटो बार बार दिखा देने की धमकी देते हुए संबंध बनाने का दबाव डालने लगा और कुछ ऐसी मांगे करने लगा जिसे पूरा करना युवती के  लिए संभव नहीं था । 28/11/2019 को श्रवण अपने दोस्त प्रशांत कुमार और गौतम कुमार के साथ भैरोगंज पहुंचा और युवती से जबरदस्ती शादी कर ली। और फोटो खींच कर उसके मोबाइल पर भेज दिया। और बराबर  शारिरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा । डरकर युवती  श्रवण से मिलने लखीसराय पहुंची जहां मुहल्ले वालों ने उसे  वहां से भगा दिया ।युवती ने घटना की लिखित सूचना कबैया थाना को दी मामला आनन्दपुर ओपी क्षेत्र का होने के चलते अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु आवेदन आनन्दपुर अग्रसारित कर दिया । इस विषय में ओपीध्यक्ष सतीश  कुमार ने बताया कि युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन चांदन थाना भेजा गया है।दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जल्द  की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments