पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

(वृक्षारोपण करते हुए सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी एवं अन्य) -फाइल फोटो

   कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कटोरिया वन परिसर में रेंजर सुनील कुमार की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर कदम एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया।  रेंजर ने कहा कि यह एक महान कार्य है। उन्होंने प्रकृति से तालमेल बिठाकर जीवन जीने जीने की प्रेरणा लेते हुए पेड़-पौधों को बचाने के संकल्प लेने की अपील सभी से की। इस मौके पर फॉरेस्टर श्यामदेव मंडल वनरक्षी ,राहुल कुमार रजक, राम कृष्ण प्रियदर्शी, बबिता कुमारी, सुप्रिया, सोनी, ओमप्रकाश, योगेंद्र यादव, विकास आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ एसएसबी डी कंपनी सूईया के जवानों द्वारा कावरिया पथ में बने धर्मशाला में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर आम,अमरूद, जामुन, शीशम,
पीपल, बरगद आदि के पौधे लगाये गए। मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार ने पेड़-पौधों से होने वाले फायदा व इनकी कटाई से होने वाले नुकसान के बारे में जवानों के साथ-साथ ग्रामीणों को बताया।  पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्द होगा। मौके पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर कुलदीप, प्रितम बरगेटा, एएसआई कृष्ण कुमार, कुलबीर सिंह, कृपाल सिंह, श्रवण कुमार,  महाबीर, अमित, रौशन आदि मौजूद थे। मौके पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर कुलदीप, प्रितम बरगेटा, एएसआई कृष्ण कुमार, कुलबीर सिंह, कृपाल सिंह, श्रवण कुमार,  महाबीर, अमित, रौशन आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments