16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया ।

16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया ।


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य में गुरुवार से लागू लॉकडाउन को लेकर कटोरिया बाजार बीडीओ कुमार सौरभ, सीओ सागर प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अनि रंजीत कुमार रंजीत, सअनि विपिन यादव ने माइकिंग कर सभी को जागरूक करते हुए कहा कि गुरुवार से 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया जा रहा है। बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी इमरजेंसी सेवा जैसे अस्पताल, दवा, क्लीनिक, लैब, एम्बुलेंस, खाद्य सामग्री व किराना, फल-सब्जी, दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी।  जबकि गैर जरूरी समान की दुकानें, मंदिर, होटल आदि बंद रहेंगे। बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना जरूरी है। साथ ही सभी को हमेशा मास्क लगाकर रहने की बात कही गयी। वहीं बाजार व सड़कों में बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी गयी।