कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत तिलैया गांव स्थित शहीद स्मारक स्थल कांवरिया पथ पर सात शहीदों का लगाए गए प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि झारखंड मोहनपुर के पूर्व प्रमुख प्रतिमा देवी एवं पूर्व पार्षद मिठन यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम की गई । जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 1980 को श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया के भेष में दर्जनों असामाजिक तत्वों ने हुलास यादव एवं ब्रह्मदेव यादव सहित सात लोगों की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतनु बाबा व संचालन बलभद्र यादव एवं पूर्व मुखिया अशोक यादव ने की । सर्वदलीय शहादत दिवस पर काफी संख्या में प्रखंड के अलावे कई लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शहादत दिवस के मौके पर हम सबों को हुलास बाबू जैसा कर्मठ और इमानदार साफ छवि से सीख लेनी चाहिए उन्होंने जुर्म अन्याय भ्रष्टाचार घूसखोरी के बराबर आवाज उठाते थे । मंच पर आह्वान किया कि हम लोग को फर्ज निभाना होगा 10 लोग तैयार हो जाए हुलाश बाबू जैसा हजारो हुलास वावू खड़ा हो जाएगा । जिनकी हत्या हुई थी उसमें मुखिया हुलाश यादव, व्रहमदेव यादव, महानंदन राउत, महाराज यादव, मिट्ठू यादव, बैजू यादव व जनार्दन यादव शामिल है। 31 जुलाई को 40 मा शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर कुंती देवी, उषा देवी, शकुंतला देवी, शिक्षिका प्रमिला देवी, सेविका नीलम देवी, सीमित देवी, जगदीश यादव, परशुराम यादव, बालकृष्ण यादव, मनोज यादव, विष्णुदेव यादव, पूर्व सरपंच विनोद यादव, नवीन यादव, नीरज यादव उपस्थित ।

