एसडीएम बांका ने 500 बोरा अरबा चावल के साथ ट्रक को पकड़ा।चांदन थाने में एमओ ने कराया मामला दर्ज।

एसडीएम बांका ने 500 बोरा अरबा चावल के साथ ट्रक को पकड़ा।चांदन थाने में एमओ ने कराया मामला दर्ज।


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट 
बांका:चांदन बांका एसडीएम मनोज कुमार चौधरी शुक्रवार को झारखंड बिहार की सीमा दर्दमारा में निरीक्षण के क्रम में करीब एक घण्टे तक विभिन्न वाहनों से पास,कागजात इत्यादि देखने के क्रम में एक ट्रक को जप्त किया गया। जिसमें 500 बोरा अरबा चावल बंगाल ले जाया जा रहा था।एक बोरे में 50 किलो कुल 250 क्विंटल चावल है। चांदन आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल द्वारा एसडीएम के आदेश पर ट्रक सहित उसके चालक पर चांदन थाने में  केस दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि यह चावल लक्ष्मी राइस मिल सुल्तानगंज से लेकर बंगाल जाया जा रहा था। दर्दमारा चेक पोस्ट पर एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण का कार्य चल रहा था। इसी वक्त उन्होंने  इस ट्रक को रोका और उससे कागजात की मांग किया। लेकिन समुचित कागजात नहीं होने पर ट्रक को वापस चांदन थाना लाया गया। जहां जांच करते हुए सारा अरबा चावल प्लाष्टिक की बोरी में पीडीएस का पाया गया। और एसडीएम के आदेशानुसार एमओ चांदन रामदेव मंडल द्वारा  प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया और अभी चावल को एफसीआई गोदाम चांदन को सुपुर्द कर दिया गया।
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि एमओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जप्त चावल को एफसीआई को सुपुर्द कर दिया गया है। और आगे  की कार्यवाही की जा रही है। चालक शेख राजेश बर्धमान निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही साथ अब अनुसंधान का काम शुरू किया जाएगा। जिसमें मिल के मालिक के साथ ट्रक के मालिक को अन्य के मिलीभगत की भी जांच की जाएगी।