कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात से कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत अंतर्गत कठौन गांव के कालीचरण ठाकुर की पत्नी (39वर्ष )सीता देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त महिला द्वारा खेत में धान की रोपनी कर रही थी। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर महिला के परिजन दौड़कर आये। परिजनों द्वारा महिला को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक रविन्द्र कुमार द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मृतका के पति, बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पंचायत के मुखिया बासुदेव पंडित द्वारा महिला के परिजनों को दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिया गया।
