सरकारी भवनों एवं आवासों में सेनिटाइजर का छिड़काव

सरकारी भवनों एवं आवासों में सेनिटाइजर का छिड़काव


       कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कोरोना का कहर जारी है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरी एतिहात बरती जा रही है। हालांकि इधर हाल में कटोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इधर बुधवार को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान कटोरिया थाना परिसर स्थित एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष कार्यालय, इंस्पेक्टर आवास, थानाध्यक्ष आवास सहित थाना परिसर की सभी बिल्डिंग, एसडीपीओ आवास, कटोरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बीडीओ आवास एवं जयपुर थाना की सभी बिल्डिंग को स्प्रे मशीन के माध्यम से सैनिटाइज कराया गया।