(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया। सिकरहना नदी में डूबे छात्र जबीर आलम का शव रविवार को बरामद हो गया। जिसे लौरिया पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल में भेज दी है। इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को लिपनी गाँव के फिरोज आलम का पुत्र साजिद आलम अपने दो मित्रों के साथ घर के सटे सिकरहना नदी में नहाने गया हुआ था, जहां वह नदी में डूब गया था। एनडीआरएफ की टीम उसे नदी में बहुत खोजबीन की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इधर रविवार को मृतक का शव जवाहिरपुर घाट के समीप मिला है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है। साथही पुलिस जांच कर रही है कि नदी में वह नहाने के क्रम में डूबकर मरा या उसे किसी साजिश के तहत डूबा कर मारा गया है। पुलिस हर सूक्ष्म दृष्टिकोण से जाँच कर रही है।

