टीकाकर्मियों द्वारा सोमवार को अपने बकाये मानदेय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही लंबित वेतन की भुगतान की मांग को लेकर पशुपालन पदाधिकारी, कटोरियाको आवेदन भी दिया। दिए गये आवेदन में बताया गया कि सभी टीकाकर्मी करीब दस साल से पशुपालन विभाग में टीकाकरण, कृमि नासक दवाई एवं पशुगणना का कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा टीकाकर्मियों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। बताया गया कि वर्ष 2020 में टीकाकर्मियों को ईयर टेकिंग का काम सौंपा गया है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस स्थिति में क्षेत्र में काम करना मुश्किल है। लेकिन काम नहीं करने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा काम से निकालने की धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि नए इक्छुक व्यक्तियों को ट्रेनिंग देकर काम कराया जाएगा। बताया गया कि पूर्व में 2016 एवं 2017 में टीकाकर्मियों द्वारा किये गए एफएमडी कार्य का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। आवेदन में टीकाकर्मियों ने उपरोक्त समस्या के निदान की मांग की है। मांग करने वालों में राकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, कौशल दास, अशोक यादव, सुरेश यादव, पंचानंद यादव, नागेश्वर यादव आदि शामिल हैं ।
