अपराधियों ने बाइक लूटी, पुलिस ने किया बरामद

अपराधियों ने बाइक लूटी, पुलिस ने किया बरामद


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 कटोरिया थाना क्षेत्र के तीनडोभा जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार रात्रि एक बाइक लूट ली। घटना को लेकर बाइक के मालिक बांका थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव के लूटन यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाही की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार को पीड़ित का पुत्र रविन्द्र यादव गांव के एक साथी विजय यादव के साथ बाइक द्वारा आनंदपुर ओपी के पीड़रा गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान तीनडोभा जंगल के पास सात से आठ लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने आवेदक के पुत्र  एवं उसके दोस्त के साथ मारपीट कर बाइक छीनकर मौके से भाग गए। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 डी 1879 बताया गया है। इधर कटोरिया पुलिस द्वारा उक्त बाइक को थाना क्षेत्र के  केंदुआटांड़ (बीचकौड़ी) मोड़ के पास बुधवार सुबह लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि कटोरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी ने बीचकौड़ी मोड़ पर लावारिस हालत में बाइक खड़ी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बाइक को बरामद कर थाना लाया गया। इधर बाइक के बरामद होने के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर लूट के मामले की शिकायत की। साथ ही इस लूटकांड में शामिल एक बदमाश को पहचानने का भी दावा किया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।