कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखुट गांव में एक महिला के साथ उसके पति, सौतन व सौतेले बेटों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला गांव के देवनारायण पौद्दार की पत्नी द्रोपती देवी बताई गई है। घटना को लेकर आवेदिका ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें पति के अलावे सौतन शकुंतला देवी, सौतेला बेटा जीतू पौद्दार व उसकी पत्नी सुषमा देवी, बालकिशोर यादव व उसकी पत्नी रिंकू देवी को नामजद बनाया गया है। आवेदन में बताया गया है कि बुधवार शाम को मजदूरी कर आवेदिका घर पहुंची तो उपरोक्त सभी गाली-गलौज करने लगा। साथ ही आवेदिका को सभी घसीटकर घर से बाहर निकलने लगे। आवेदिका द्वारा घर से निकलने से मना करने पर सभी ने लात-घूंसे से मारकर जख्मी कर दिया। साथ ही घर छोड़कर नहीं जाने पर आग लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
