लौरिया। बिजली के करंट लगने से एक 68 वर्षीय बृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। मरहिया - पकड़ी पंचायत के पकड़ी - नुनियाटोली गाँव के रामचंद्र चौधरी मंगलवार को सुबह शौच के लिए गए हुए थे। जहां शौच के क्रम में उनका बिजली के पोल में स्पर्श से मौत हो गई। इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मृतक का पुत्र थाना में बिजली विभाग के खिलाफ एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि शौच जाने के क्रम में बिजली के पोल में सटने से उसके पिता की मृत्यु हो गई है। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
