जल निकासी को लेकर तीन घंटे तक किया सड़क जाम ।

जल निकासी को लेकर तीन घंटे तक किया सड़क जाम ।



(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति )
लौरिया रामनगर मुख्य पथ पर कंधवलिया देवराज गांव में पिछले दस दिनों से जलजमाव की समस्या से आजीज होकर  लोगों ने मुख्य पथ को करीब तीन घंटे से अधिक समय तक लोगों ने लौरिया रामनगर मुख्य पथ जाम कर विरोध प्रदशन किया।
जाम की सुचना पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद सीओ संजय सिन्हा तथा डीआर डीए के र्निदेशक सह लौरिया प्रभारी राजेश कुमार पहुंचे।
लोगों की समस्या सुन जलजमाव के जड़ अतिक्रमण मुक्त कराने के आश्वासन पर लोगों ने जाम तोड़ा।
अंचल अधिकारी तथा बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने ग्रामीणो से दस आदमी की कमीटी बनाकर अपनी समस्या बताने एवं दुर करने के आश्वासन पर ग्रामीण माने।
अंचल अधिकारी ने कहा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बोला गया है तथा कमिटी के उपसिथीती में प्रशासनीक देखरेख में जलजमाव की समस्या दुर किया जाएगा।
पदाधिकारी ने बताया की आप सभी ग्रामीण धैर्य रखें शांती सदभाव रखें समस्या दुर किया जाएगा।
थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने शांती बनाए रखने की अपील की।
वहीं ग्रामीणो ने कमिटी बनाकर सुची पदाधिकारी को सौपी 
कमिटी में इ नौशाद अहमद असलम प्रवेज अबु लैश शमीम प्रवेज भुटु भाई फशी आलम  नुरुल होदा सज्जाद भाई नेयाज कादिर गयास भाई का नाम शामिल रहा।
वहीं मुखिया पति सह पुव जिला परिषद शमशाद अली ने बताया की अतिक्रमण मुक्त होने के बाद पक्का नाला र्निमाण शीघ्र शुरू कराया जायेगा ताकी समस्या का समाधान हो सके ।