रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ।

रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ।


बगहा । रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने किया।बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित दोनों समुदाय के कुछ प्रबुद्ध जन भी मौजूद रहे।हलाकि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से  बचने के लिए आयोजित बैठक में समाजिक दूरी का बखूबी पालन किया गया था।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने रक्षाबंधन और बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्द और शांति पूर्ण माहौल में मनाने का अपील किया।उन्होंने बताया कि कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सतर्कता और सजगता से ही हम सुरक्षित रह सकते है। इसके लिए अपने -अपने घरों में ही नमाज पढ़कर अल्लाह का इबादत करें और अपने परिवार सहित मुल्क की सलामती का दुआ मांगें।बैठक में सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद रब्बानी,पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुदिन,मोबिन अंसारी, मोहम्मद साबिर,मोहम्मद जाहिद अली, मोहम्मद नुरूल होदा सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।