कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में सोमवार रात्रि चोरी का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के तिलैया गांव स्थिति एक किराना की दुकान से चोरों द्वारा लगभग 60 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। घटना को लेकर दुकान के मालिक थाना क्षेत्र के टिटहीवरण गांव के जगदीश यादव के पुत्र सिकन्दर यादव ने कटोरिया थाना में कार्रवाही को लेकर आवेदन दिया है। जानकरी के अनुसार पीड़ित दुकान मालिक तिलैया गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर किराना दुकान चलाता है। बीते रात्रि चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे चावल, तेल आदि सामान सहित गल्ले में रखे तीन हजार रुपये नगद चोरी कर ली। दुकान के मालिक को घटना की जानकारी सुबह नींद खुलने पर हुई। इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया अनि रंजीत कुमार रंजीत सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर पीड़ित द्वारा चोरी की आशंका जताये गए तीन लोगों गांव के उमेश यादव, नीरज यादव एवं बीरेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया। वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के राधानगर में दुलारचंद्र साह के पुत्र संजय कुमार साह के घर के आगे खड़ी ट्रैक्टर को चोरी कर ली गई। मामले को लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 जी 3269 एवं टेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 जी 3270 बताया गया है। वाहन मालिक ने बताया कि तथा रात में ट्रैक्टर घर के आगे खड़ी थी। लेकिन वाहन मालिक ने सुबह उठने पर घर के बाहर से उक्त वाहन को गायब पाया। इधर घर के पास स्थित एक मोबइल के दुकान के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज से पता चला कि लगभग डेढ़ बजे रात अज्ञात चोर ट्रैक्टर को बांका की तरफ ले जा रहे ।
