एसडीपीओ ने किया सुईया थाना का निरीक्षण

एसडीपीओ ने किया सुईया थाना का निरीक्षण


    कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 एएसपी सह एसडीपीओ बेलहर (कटोरिया कैम्प) मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को सुईया थाना का औचक निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान एसडीपीओ ने पिछले निरीक्षण में दिये गये टास्क की प्रगति की जानकारी ली। वहीं फरारी पंजी के निरीक्षण के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किए गये प्रयास सहित आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर थानाध्यक्ष से जानकारी ली। साथ ही लूट पंजी, डकैती पंजी, फरारी पंजी, गुंडा पंजी, मालखाना रजिस्टर, हाजत बही, सरकारी संपत्ति, स्टेशन डायरी, जनता दरबार से आये शिकायत पत्र व निष्पादन पंजी आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आरोप पत्र का अल्फाबेटिक तरीके से नाम दर्ज होने, अन्य पंजियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गयी। एसडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई, उसे समय सीमा के भीतर अप टू डेट करने के निर्देश अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। वहीं फरारियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया।  इसके अलावे चौकीदार परेड कराकर सूचनाओं की समीक्षा की गयी। इस मौके पर एसडीपीओ रीडर शशिभूषण प्रसाद, सुईया थाना अनि अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।