बेतिया : बिजली नहीं मिली तो गुरुवार को बुजुर्ग करेंगे आत्मदाह !

बेतिया : बिजली नहीं मिली तो गुरुवार को बुजुर्ग करेंगे आत्मदाह !


             (आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग का फाईल फोटो) 

(आदित्य कुमार दुबे /चम्पारण नीति
बेतिया। बेतिया अनुमंडल अंतर्गत भरवलिया गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर पिछलेे 10 दिनों से जलकर खराब है। इस वजह से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली नहीं रहने से इस मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता हैै कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण करीब 100 से  अधिक  घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। बिजली के अभाव में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग /महिलाओं व छोटे बच्चों को हो रही है। वही अंधेरे में सांप-बिच्छु समेत अन्य विषैले जन्तुओं का डर लोगों को सता रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने व आम लोगों को हो रही परेशानी के बारे में बिजली विभाग को अवगत कराया गया है, परन्तु बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। भरवलिया गांव निवासी व समाजसेवी  महानन्द कुमार त्रिपाठी  का कहना है कि भरवलिया गांव में 10 दिनों से बिजली सप्लाई ठप है । अगर ऐसा ही रहा तो गुरूवार को मैं आत्मदाह  करूगां। 

       (युवा नेता मनीष कश्यप) -फाईल फोटो 
इसी बिच युवा नेता मनीष कश्यप ने भरवलिया गांव  में सोमवार को पहुँच कर बिजली विभाग  के खिलाफ आवाज़ बुलन्द की , कहाँ की बिजली विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार सूचना देने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों से  तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।