आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका:(कटोरिया)कटोरिया के दो पंचायतो में फर्जी प्रमाणपत्र देकर सेविका की नोकरी पाने वाली दोनो सेविका पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा कटोरिया सीडीपीओ किरण कुमारी द्वारा जयपुर थाने को दिए गए आवेदन के आधार पर तीन दिन बाद दर्ज दिया गया है। दर्ज मुकदमे में लकरामा बतूडीह गांव की कंचन कुमारी एवं कोल्हासार पंचायत कोल्हासार निवासी रंजू कुमारी को आरोपित बनाया गया है। उपरोक्त दोनों सेविकाओं की बहाली पिछले वर्ष फरवरी एवं अप्रैल में आम सभा के माध्यम से तैयार मेधा सूची के आधार पर चयन किया गया था। इस संदर्भ में डीपीओ कार्यालय बांका में चल रहे वाद में ऑनलाइन जांच एसएससी उच्च विद्यालय जावरा की छात्रा कंचन कुमारी का रोल नंबर में जन्म तिथि 15 जनवरी 2000 है । जबकि कंचन कुमारी ने आवेदन के साथ फर्जी अंक प्रमाण पत्र में जन्म तिथि परिवर्तन कर 15 जनवरी 99 कर सेविका पद पर बहाल हुई थी। जबकि रंजू कुमारी का भी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। और इसी आधार पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश अनुसार सीडीपीओ द्वारा दोनों फर्जीवाड़े करने वाले आवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
जयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अब दोनो आरोपी को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा।

