चैकीदार की बाईक चोरों ने उड़ाई।

चैकीदार की बाईक चोरों ने उड़ाई।



(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया।थाना के गोबरौरा पंचायत के चौकीदार की होंडा बाईक मंगलवार को चोरी हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित चौकीदार थाना में एक आवेदन देकर की है। आवेदन में कहा गया है कि चौकीदार उमाशंकर यादव अपनी होंडा बाईक से गांव के गोबरौरा फाल पर गया और वहां बाईक खड़ी कर  खेत में बोए गए धान का बिचड़ा देखने चला गया। वापस आने पर उसकी बाइक वहां नहीं थी। खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर चौकीदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है।