कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत सेजवा गांव में शुक्रवार को ससुरालवालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या फांसी लगाकर करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गांव की पिंकी देवी (26 वर्ष) पति मुड़ल यादव के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतका के पिता जयपुर थाना क्षेत्र के उपरचक मड़ैया गांव के घनश्याम यादव के फर्द बयान पर कटोरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मृतका के पति के अलावे सास, ससुर बटन यादव, भैंसुर पप्पू यादव एवं गोतनी श्रुति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पिता द्वारा बताया गया है कि मृतका की शादी पांच वर्ष पूर्व मुड़ल यादव से हुई थी। जिसमें उसे तीन वर्ष की एक पुत्री भी है। ससुरालवालों द्वारा शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा है। ससुरालवालों द्वारा दहेज में एक मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये की मांग की जाती थी। दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को पति एवं ससुरालवालों द्वारा विवाहिता को मच्छरदानी का फंदा लगाकर घर के छत में लगे लोहे के रॉड से लटकाकर हत्या कर दी गई।। जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का हल्ला किया। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा मामले की सूचना कटोरिया पुलिस एवं विवाहिता के मायके वालों को दी गई।इधर पुलिस के पहुंचने से पहले मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही अनि रंजीत कुमार रंजीत सदलबल मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
