नाली के पानी से लोग परेशान

नाली के पानी से लोग परेशान


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका: जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 के नाली का पानी दुर्गा मंदिर होते हुए वार्ड नंबर 4 के पीसीसी सड़क पर लगातार बहने से वार्ड नंबर 4 के ग्रामीणों की स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई है। घर से बाहर निकलना भी इन लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बार-बार शिकायत के बावजूद किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं है। जिस कारण कई दर्जन घरों के आगे से नाली का पानी दिन-रात बह रहा है। इतना ही नहीं बरसात होने पर कीचड़ और गंदगी युक्त प्लास्टिक और दोना सहित अन्य कूड़े कचरे भी इन लोगों के दरवाजे पर जमा हो जाता है। इससे दुर्गंध युक्त वातावरण में लोगों को रहने पर मजबूर होना पड़ता है। इस संबंध में वार्ड सदस्य शंकर पांडे, स्थानीय निवासी पंकज पांडेय, सुधाकर पांडे, बीरेंद्र पांडे, सहित अन्य ने बताया कि इस स्थिति से अपने घरों से बाहर निकल कर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नही दुर्गामंदिर पूजा के लिए जाने में भी भक्तों को परेशानी होती है।जबकि स्थानीय मुखिया छोटन मंडल ने पूछने पर बताया कि वार्ड नंबर 5 के लिए अलग नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।