कटोरिया में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात से कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत के महदेवाबरण गांव के मंगरु यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची बहियार में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर बच्ची के परिजन दौड़कर आये। लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। परिजनों द्वारा शव को गांव लाया गया। साथ ही घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सअनि विपिन यादव सदलबल मौके पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की। घटना के बाद मृतक की मां-पिता, पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पंचायत के मुखिया द्वारा बच्ची के दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये परिजनों को दिया गया ।
