महिला की नदी में डूबने से मौत

महिला की नदी में डूबने से मौत


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका:(चांदन) बांका जिले के चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत आजादनगर गांव की एक बुजुर्ग महिला जहरी देवी 60 बर्ष की लाश परसिया घाट से बुधवार सुबह पुलिस द्वारा बरामद किया गया। और उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। बताया जाता है की महिला अपने पति परमेश्वर पुझार के साथ मंगलवार को अपनी बेटी के पास ग्राम कागीसार गई थी। शाम को अपने पति के साथ ही वह वापस लौट रही थी। आजाद नगर गांव के पूर्व धावा जोर (एक छोटी नदी) पार करने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई। पति द्वारा उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात भर पति द्वारा उसे खोजने के बावजूद वह बरामद नहीं हो सकी। नदी में पानी कम होने के बाद उसने इसकी सूचना अपने गांव के लोगों और परिवार को दिया। बाद में बुधवार सुबह खोजबीन में धावा घाट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर परसिया घाट पर उसकी लाश बरामद हुई।  ग्रामीणों के कहने पर  सरपंच पति विनोद यादव द्वारा थाने को सूचना दी गई। उसके बाद थाने द्वारा अ नि खुर्शीद आलम घटनास्थल पर पहुंचे। और परिवार के लोगों द्वारा लाश को नदी से बाहर निकलवाया गया ।


कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। सरपंच द्वारा बताया गया कि कागजी खानापूर्ति के बाद मुआवजे के लिए भी प्रखंड कार्यालय को मुआवजा के लिए आवेदन दिया जाएगा । परिवार काफी गरीब होने के कारण इसे  मुआवजा की राशि मिलना बहुत ही जरूरी है।